Santa Banta Funny Jokes Hindi | संता दूकान पर अंडरवियर खरीदने गया।


संता : बंता अब रॉकेट रहने दो, अनार जला लो।

बंता : फ्रिज से केला लाते हूए

संता : अरे ! केला क्यों लाए?

बंता : जब अनार जला सकते हैं, तो केला क्यों नहीं?

😅😄😀😂😂😃😅😄😄😅😃

-----------******---------

संता : हॅलो आयडिया सर्विस, मॅडम मेरा बील बहूत आया है, इतनी तो बात भी नहीं की।

कस्टमर केयर : सर, आपका प्लान क्या है?

संता : अभी ऑफिस मैं हूँ, शाम को बीयर पियूंगा, आप बताइए।

😅😄😀😂😂😃😅😄😄😅😃



-----------******---------

संता : सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?

.

.

.

.


बंता : एग्जाम में पेपर खाली छोड़कर लास्ट में लिख देना की........ 

हिम्मत है तो पास करके दिखा !

😅😄😀😂😂😃😅😄😄😅😃

-----------******---------

संता और बंता दोनो प्लेटफॉर्म न. 2 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे की तभी अनाउंसमेंन्ट हुआ।

अनाउंसमेंन्ट : गाड़ी न. 73894 प्लेटफॉर्म न. 2 पर आने वाली है।

संता प्लेटफॉर्म से पटरी पर कूद जाता है।

बंता : संता हट जा ट्रेन पटरी पर आने वाली है।

संता : तूने पूरा सूना नही ट्रेन पटरी पर नही प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।

😅😄😀😂😂😃😅😄😄😅😃

 -----------******---------

संता दूकान पर अंडरवियर खरीदने गया।

दूकानदार ने संता को अंडरवियर दिखाई।

संता ने दूकानदार से अंडरवियर का दाम पूछा।

दूकानदार : 500 रूपए की अंडरवियर है।

संता : भैय्या पार्टीवियर नही चाहिए, घर में पहनने के हिसाब से दिखाओ।

😅😄😀😂😂😃😅😄😄😅😃

Post a Comment

0 Comments